
जौनपुर:पुलिस टीम ने किन्नर के ड्राइवर की हत्या की घटना का किया खुलासा 4 आरोपियों को 2 पिस्टल, 5 जिंदा कारतुस व एक मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
जौनपुर:पुलिस टीम ने किन्नर के ड्राइवर की हत्या की घटना का किया खुलासा 4 आरोपियों को 2 पिस्टल, 5 जिंदा कारतुस व एक मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जनपद मुख्यालय में आज मीटिंग हाल पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ।एस पी डॉक्टर कोस्तुभ ने बताया कि दो जनवरी 25 को मोहल्ला रशीदाबाद थाना लाइन बाजार मे गोपाल शर्मा उर्फ गोपाल विश्वकर्मा पुत्र अमरदेव शर्मां निवासी गुरु गोविन्द सिंह नगर अजमतगढ थाना जीयनपुर जनपद आजगमढ की उक्त जगह जौनपुर मे शांय समय करीब 18-30 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।जिसके सम्बन्ध मे थाना लाइन बाजार पर मु0अ0सं0 -05-25 धारा 103 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा थाना प्रभारी लाइन बाजार, स्वाट टीम प्रभारी प्रभारी रामजनम यादव व सर्विलांस प्रभारी मनोज ठाकुर व अन्य थाना प्रभारीयो के नेतृत्व मे टीम गठित कर घटना के सफल अनावरण व अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम मे सभी टीमे आपस मे समन्वय स्थापित कर कार्य उच्चाधिकारीगण के निर्देशन मे कार्य करते हुये घटना मे संलिप्त सभी 3 अभियुक्तों को दिनांक-16.01.2025 को समय 00.50 बजे रामघाट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछ-ताछ के दौरान घटना का मुख्य साजिशकर्ता बृजलाल प्रजापति उर्फ अंशु प्रजापति निवासी नगहटी थाना सरायख्वाजा जौनपुर को समय 9.50 बजे पचहटिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया

