
शाहगंज पुलिस टीम द्वारा अपहरण के वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार
शाहगंज पुलिस टीम द्वारा अपहरण के वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार
65f5c2c6-f37c-4a8c-89c5-fb3d486a8859
शाहगंज, जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा अपहरण के वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार।डॉ0 अजय पाल शर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर अरविन्द कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण मे तलाश वारण्टी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे आज दिनांक 08.12.2024 को समय 08:55 बजे सुबह थाना शाहगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 315/ 2024 धारा 137(2), 87,61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में नामजद वांछित बाल अपचारी को शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया गया एवं अपहृता की बरामदगी की गयी । थाना स्थानीय पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार बाल अपचारी का नाम व पता
1.मो0 आमिर पुत्र रईस अहमद निवासी राजापुर हुब्बीगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
बाल अपचारी का आपराधिक
1.मु0अ0सं0 315/ 2024 धारा 137(2), 87,61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.दीपेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 2. उ0नि0 अशोक कुमार सिंह मय पुलिस टीम थाना शाहगंज जनपद जौनपुर