
शाहगंज:डीएम के निर्देशों का नहीं हो रहा है पालन, शटर के नीचे से बिक रही शराब, प्रशासन मौन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
शाहगंज:डीएम के निर्देशों का नहीं हो रहा है पालन
, शटर के नीचे से बिक रही शराब, प्रशासन मौन
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से खुली अवैध बिक्री की पोल
विशाल सोनी शाहगंज संवाददाता
17b85017-2c7f-4957-abda-7041a423cec6
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बावजूद जिले में शराब की अवैध बिक्री पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। डीएम ने स्पष्ट रूप से ओवर रेटिंग और शटर के नीचे से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन इन निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा। ताजा मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के जेसीज चौक के समीप आजमगढ़ मार्ग का है, जहां रात 10 बजे के बाद भी शराब की खुलेआम बिक्री हो रही थी। इस अवैध गतिविधि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शटर के नीचे से बिक रही शराब, वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन चुप
जिले में देर रात तक शराब बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद दुकानदार धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दुकानें आधे शटर गिराकर शराब बेच रही हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि स्थानीय प्रशासन क्यों मूकदर्शक बना हुआ है।
डीएम ने दिए थे सख्त निर्देश, फिर भी जारी है
गोरख धंधा जिलाधिकारी ने ओवर रेटिंग और निर्धारित समय के बाद शराब बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद शराब दुकानदार बेखौफ होकर देर रात तक शराब बेच रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हो रहा।बल्कि लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं। जबरन ज्यादा दाम वसूलने और नियमों की अनदेखी करने की शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। यदि आदेशों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।तो ऐसे निर्देशों का क्या महत्व रह जाता है,क्या जिला प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम उठाएगा।या फिर यह मामला भी सिर्फ चर्चा तक सीमित रह जाएगा
अब देखने वाली बात होगी कि वायरल वीडियो के बाद क्या प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या फिर अवैध शराब बिक्री का यह खेल यूं ही जारी रहेगा।