
खेतासराय की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में 01 एच0एस0/गौतस्कर, गिरफ्तार/पैर में लगी गोली। एक अभियुक्त फरार,
डॉ. इम्तियाज अहमद सह-सम्पादक
जौनपुर लखनऊ उत्तर प्रदेश
रियाजुल हक जिला क्राइम ब्यूरो जौनपुर
खेतासराय की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में 01 एच0एस0/गौतस्कर, गिरफ्तार/पैर में लगी गोली। एक अभियुक्त फरार,
जौनपुर (उत्तर शक्ति)lथाना सरायख्वाजा व खेतासराय की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ में 01 एच0एस0/गौतस्कर, गिरफ्तार/पैर में लगी गोली। एक अभियुक्त फरार, मौके से एक सुपर स्पेल्नडर मो0सा0, 02 खोखा कारतुस व एक जिंदा कारतुस बरामद।डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-10.12.2024 को थानाध्यक्ष खेतासराय मय टीम के सोंगर (आजमगढ़) बार्डर पर संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति की चेंकिग कर रहे थे कि समय करीब 18.00 सुपर स्पेल्नडर सवार से दो व्यक्ति तेज रफ्तार से आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मो0सा0 बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मानीकला के तरफ भागने लगे उक्त घटना की सुचना थाना खेतासराय द्वारा कंट्रोल रुम व प्र0नि0 सरायख्वाजा को दी गयी । मो0सा0 बदमाश सोंगर भदेठी गाँव की तरफ भागने लगे । सोंगर भदेठी बार्डर पर आगे से प्र0नि0 सरायख्वाजा की टीम तथा पीछे से थानाध्यक्ष खेतासराय की टीम से घिर जाने पर मो0सा0 बदमाश सड़क पर मो0सा0 छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान मारने की नीयत से फायर करने लगे । आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया । जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया । दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । घायल बदमाश का नाम दिलशाद पुत्र स्व0 मुस्लिम नि0 रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर तथा मौके से एक अदद सुपर स्पेलन्डर व एक तमंचा 315 बोर व 02 खोखा कारतुस व एक जिंदा कारतुस बरामद किया गया है । घायल अभियुक्त थाना खेतासराय का एच0एस व गौतस्कर है । फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है ।