
जौनपुर,तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल व 01 तमंचा, 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर,तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल व 01 तमंचा, 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा शातिर चोर को चोरी की मोटरसाइकिल व 01 तमंचा, 01 कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार। डॉ. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष तेजीबाजार के नेतृत्व में थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.12.2024 को समय करीब 20.15 बजे ऊदपुर नहर की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान।अभियुक्त 1. जयदीप यादव पुत्र रामचरित्र यादव निवासी ग्राम सरौली थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर (19 वर्ष)।बरामद 1. स्पेलण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट, चेचिस नम्बर MBLHAR084HHBG4907 और इंजन नम्बर HA10AGHHB76139 ,व 01 तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर। पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 0242/24 धारा धारा 317(2)/317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।