
जौनपुर:नहर में बहता मिला लावारिश शव हुआ दफन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर:नहर में बहता मिला लावारिश शव हुआ दफन

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।लावारिश लाश इंतजामिया कमेटी ने आज जौनपुर जिले के मीरगंज थाने से मिला एक शव दफन करवाया। शव के बारे में पुलिस ने बताया की उक्त शव नहर में बहता दिखा क्षेत्र के एक गांव में मिला था जिसको तीन दिन रखने के बाद पोस्टमार्टम होने पर पता चला की मुस्लिम समुदाय का है तो कमेटी को सौंप दिया गया। शव को बाद नमाज जनाजा पूरे मुस्लिम रीति रिवाज से हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दक्षिण तरफ दफनवाया गया।जनाजे की नमाज हाफिज कुद्दुश रहमानी ने पढ़ाई, कमेटी के उपाध्यक्ष मास्टर मेराज अहमद ने बताया की यह कमेटी द्वारा 148 वी मिट्टी दफन करवाई गई है।अध्यक्ष रियाजुल हक की देखरेख में कमेटी पिछले लॉक डाउन से यह कार्य कर रही है। उक्त मिट्टी में मुख्य रूप से शाहिद अली ,एहतेशाम, हाजी जियाउद्दीन, युसूफ, डॉक्टर मोइनुद्दीन ,वारिश अली परवाना इदरीसी,शब्बीर हैदर अम्मार,अयाज अरब ज्वेलर्स,मोहम्मद राफे, हाफिज जावेद,शम्स तबरेज,अहमद जीशान ,आबिद अली,अबुल खैर हारीश ,मोहम्मद हुजैफा अंसारी, मोहम्मद अयूब, मंसूर अली, शहजादे,आफताब आलम,मोबीन अली,अयाज अहमद,सुनील मौर्य,देवेंद्र प्रताप सिंह आदि व्यक्तियों का विशेष सहयोग रहा। पुलिस प्रशासन की तरफ पवन कुमार कॉन्स्टेबल ,सुदीप सिंह मौजूद रहे।
