
जौनपुर:सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा 04 चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का पंखा बरामद
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
![]()
जौनपुर:सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा 04 चोरों को किया गया गिरफ्तार,
कब्जे से चोरी का पंखा बरामद
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा 04 चोरी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का पंखा बरामद, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे।अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा चोरी के चार अभियुक्तों को मु0अ0सं0 26/25 धारा 303(2)/317(2)/317(5) बीएनसएस में हरिहरपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी का पानी उठाने वाला पंखा बरामद हुआ। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी केशव नाविक पुत्र रमेश नाविक ग्राम चन्दौकी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ। बादल खरवार पुत्र सन्तोष खरवार ग्राम नगर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ। विशाल खरवार पुत्र दिलिप खरवार ग्राम नगर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ। इमरान अहमद उर्फ पप्पू पुत्र अबु बकर अन्सारी ग्राम सिंगरामऊ थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।