
जौनपुर:ट्रेन से कटने पर अज्ञात महिला की हुई मौत
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:ट्रेन से कटने पर अज्ञात महिला की हुई मौत
गुड़िया बिन्द
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर—औड़िहार रेल खंड पर लक्षमनपुर—प्रेमापुर रेलवे अंडरपास के पास शनिवार को औड़िहार से जौनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक अज्ञात महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी। इस बाबत पूछे जाने पर उपनिरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। महिला की उम्र करीब 40 वर्ष है। वह नारंगी रंग की साड़ी पहने हुए थी। पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि अभी पहचान नहीं हो पाई है।