
जौनपुर में नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर में नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक पर किया जानलेवा हमला।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हना मऊ में स्थित सनबीम स्कूल के शिक्षक जैसे ही अपनी ड्यूटी पूरी कर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से कॉलेज के बाहर निकले कुछ ही दूर पर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाश बेसबॉल बैट से सर पर कई वार किया जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई और एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मोहम्मद परवेज उम्र लगभग 37 वर्ष ड्यूटी समाप्त कर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से घर के लिए आ रहे थे स्कूल से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि एक बाइक पर सवार दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने बेसबॉल बैट से सर पर कई बार वार किया जिससे अचेत होकर वहीं गिर पड़े उनके साथी बाइक चला रहे थे हेलमेट लगे होने की वजह से उन्हें कम चोट आई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।