
मानीकलाँ,जौनपुर:ट्रेन से कट कर माँ ने की बेटी के संग आत्महत्या
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:ट्रेन से कट कर माँ ने की बेटी के संग आत्महत्या
मानी कला,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।थाना खेतासराय क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा मानीकलाँ निवासी राम धारी बिन्द की पुत्री प्रमशीला 27 वर्षीय पत्नी सचिन कुमार बिन्द ग्राम लपरी जौनपुर निवासी ने ट्रेन आगे लेट की आत्महत्या। अधार कार्ड मिलने के आधार पर पहचान हुई । किसी बात को लेकर पति पत्नी मे रात में कहा सुनी हुई और सुबह अपनी मां के पास आने के लिए घर से निकली और साथ मे अपनी पुत्री रंजना कुमारी लगभग दो वर्ष की बच्ची को लेकर मानी कलाँ .हाल्ट 52 सी और भुडकुडहा गेट 51 सी के बीच पोल नम्बर 846/35 के पास पुत्री को लेकर माँ ने अत्महतया कर लिया। जिसकी सुचना गेट मैन ने जी .आर. पी. पुलिस और खेतासराय थानाध्यक्ष को दी। ऐ घटना वन्दे भारत ट्रेन से समय 10:57 मिनट पर हुई। गेट मैन से पुछने पर पता चला लाश को पुलिस थाने ले ग़ई पोस्टमार्टम के लिए मौके पर दोनो परिवार के लोग मौजूद रहे। इन लोगो की दूसरी शादी थी लगभग तीन वर्ष पहले हुआ था। सचिन बाहर रोज़ी रोटी के लिए रहते है।कुछ सप्ताह पहले घर आया था