
सड़क हादसे में साईकिल सवार छात्रा की मृत्यु
- सड़क हादसे में साइकिल सवार छात्रा की मौत,
डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा बाजार निवासी एक छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। बताते है कि उक्त बाजार निवासी 20 वर्षीया आरती पुत्री राम आसरे टीडी महिला कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी,जो ष्षुक्रवार को पूवान्ह 9:30 बजे घर से तीन छााओं के साथ स्कूल के लिए साइकिल से निकली थी। नेवादा हाइवे पर जैसे पहुंची पीछे से आ रही चार पाहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। ग्रामीणों ने (108 ) एम्बुलेंस से उसे लहूलुहान हालत में जिला चिकित्सालय भजेवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषत कर दिया।