Take a fresh look at your lifestyle.

पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम समाज ज़मीन से क़ब्ज़ा हटवाया

0 471

डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम समाज की करीब 2 एकड़ अतिक्रमित जमीन से हटवाया गया अतिक्रमण-ग्राम सभा लहंगपुर वाराणसी लखनऊ हाइवे के किनारे स्थित करीब 2 एकड ग्राम समाज की बहुमूल्य जमीन को कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध तरीके से ईट से घेर कर अतिक्रमित कर लिया गया था। उपरोक्त अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी केराकत मय राजस्व टीम व प्र0नि0 जलालपुर मय पुलिस बल के चिह्नांकित कर राजस्व विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया।
अतिक्रमण हटवाने वाली टीम-7dc5a338-3a3e-400e-a751-120f16a15395
1.उपजिलाधिकारी केराकत मय राजस्व टीम तहसील केराकत।
2.प्रभारी निरीक्षक जलालपुर मय पुलिस बल।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow