Take a fresh look at your lifestyle.

गोपालपुर विधानसभा में भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

0 86

गोपालपुर विधानसभा में भाजपा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

घनश्याम प्रजापति ब्यूरो चीफ़
उत्तर शक्ति आज़मगढ़

आजमगढ़(उत्तर शक्ति)आजमगढ़ बीजेपी सांसद व सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के गोपालपुर विधानसभा के अंतर्गत परशुरामपुर स्थित चुनाव कार्यालय का मंगलवार के दिन उद्घाटन हुआ।पहले निरहुआ की जीत के लिए विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया।इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष आजमगढ़ श्री कृष्ण पाल, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, जिला प्रभारी अशोक सिंह, लोकसभा प्रभारी सुनील गुप्ता, लोकसभा संयोजक महेश्वरी कांत मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा,आदि ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि हम लोग वह प्रत्याशी नहीं है जो सिर्फ चुनाव में आए जीते या हरे भाग जाएं हम लोग पूरे समय रहकर क्षेत्र काम करते है । इस बार गोपालपुर विधानसभा ने मन बना लिया कि इस बार हम पीछे नहीं रहेंगे तीसरी बार मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।हमारा मकसद है कि हम आजमगढ़ को नंबर एक बनाना है जहां पर एक समय ऐसा था कि भारतीय जनता पार्टी का कोई कैंडिडेट खड़ा नहीं होता था।आप लोगों ने तपस्या किया लड़ाई लड़ी और भारतीय जनता पार्टी को इतना मजबूत बना दिया कि अब देश कहने लगा कि आजमगढ़ नहीं भाजपा गढ़ हो गया है।इस मौके पर विधानसभा गोपालपुर प्रभारी जगत नारायण,लालसा निषाद, ज्ञानचंद, विशाल सेठ जिला पंचायत सदस्य, लालचंद यादव,शैलेंद्र तिवारी, उमेश गोंड़, मनोज गिरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow