
वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों ने किया मतदान
वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगों ने किया मतदान
सन्दीप सोनी ब्यूरों चीफ़ रीवा (म.प्र.)
महावीर सोनी(उत्तर शक्ति)
संवाददाता त्योथर तहसील(रीवा)म.प्र.
त्योथर (उत्तर शक्ति)आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल के निर्देशन में लोक सभा सामान्य निर्वाचन में सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से ऐसे दिव्यांग मतदाता एवं 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता जो निर्वाचन के दिन अपने पोलिंग बूथ पर नहीं पहुचं सकते, ऐसे मतदाताओं को घर – घर जाकर पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान कराया गया। विधान सभा क्षेत्र त्योंथर अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहागी में 2 दिव्यांग मतदाता तथा 85 आयु वर्ग से अधिक के 4 मतदाताओ ने फार्म-12डी में आवेदन कर घर पर ही अपने मतदान कराए जाने की मांग की गई थी।ग्राम सोहागी में 18 अप्रैल को पोलिंग क्र. 126, 127 व 128 के 85 + आयु वर्ग के 4 एवं 2 दिव्यांग सहित 6 मतदाताओं ने घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर बहुत उत्साहित दिखे। पोलिंग क्र. 129 के बीएलओ अरुण दुवे ने बताया कि हमारे द्वारा दो दिव्यांग व पांच 85 वर्ष से अधिक के आयु वर्ग के मतदाताओं की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजी थी किन्तु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त सूची को अमान्य कर दिया जिससे 129 पोलिंग के सभी दिव्यांग व 85 + आयु के मतदाता मतदान से वंचित हो गए।साथ ही पोलिंग क्र.126 के बीएलओ अनुराग शर्मा ने बताया कि हमारे पोलिंग के सभी दिव्यांग मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग करने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है।सभी मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग सहित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सभी पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम सोहागी के सभी वोटरों से अपील की है कि सभी 26 अप्रैल को अपने बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।वोटिंग के समय मतदान दल के साथ बीएलओ प्रवीण कुमार शुक्ला,अनुराग शर्मा, रामायण मांझी व अरुण दुवे उपस्थित रहे।