Take a fresh look at your lifestyle.

बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय ने तपिश मौसम के बावजूद कर रही धमाकेदार चुनाव प्रचार

0 96
बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय ने तपिश मौसम के बावजूद कर रही धमाकेदार चुनाव प्रचार

 

डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

जौनपुर(उत्तरशक्ति)बसपा प्रत्याशी श्रीकला ने शुक्रवार को बदलापुर विधासभा क्षेत्र के महराजगंज, कोल्हुआ कल्याणपुर में चौपाल लगायी।
इस दौरान उन्होंने युवक-युवतियों के अलावा पुरुषों को मातृशक्ति नज़र आयी। धर्म,जाति वर्ग के बन्धन तोड़कर दर्जनों में जुटने वाले कुछ ही मिनट में सौकड़ों की संख्या में नजर आने लगे।
एक तरफ सूरज की तपिश तापमान की उचाई नाप रहा था।वही दूसरी तरफ बसपा प्रत्याशी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह के वाहन जिस गांव व मोहल्ले में पहुंच रहे थे।वहाँ पल भर में ही सौकड़ों युवक युवतियों और पुरुष एवं महिलाओं की भीड़ एकत्र नजर आती दिखी।

यह स्थिति देखकर यही एहसास हो रहा था।कि इनका प्रभाव महिलाओं में अधिक है।
या युवतियो में इनकी चौपाल की खासियत यह रही कि लोगों की मैजूदगी मे किसी भी तरह का कोई आशवासन नही देती दिखी वह केवल यही बोलती रही कि हम तो 24 घण्टे केवल आपके लिए तत्पर रहेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहाँ की हम पारदर्शिता के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं। किसी गरीब के घर शादी विवाह से लेकर मरनी जननी के अलावा बडी बीमारियों के इलाज में भी जरा सी भी लापरवाही नहीं होने देते हैं।

इसके लिए हमे प्रमाण देने की जरुरत नहीं है।बल्कि हर विधानसभा के लोगों के लिए मेरे पति एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह लखनऊ से लेकर बी०एच०यू० तक लोगों की व्यवस्था में लगे रहते हैं।
एक बार भी बहन मायावती ने हम दम्पति पर भरोसा करते हुए 2009 के बाद 2024 में बसपा से टिकट दिया है। हम उनके भरोसे और उनकी गाइडलाइन को कायम रखते हुए।दबे कुचलों को साथ लेकर हर वर्ग के साथ मिलकर “सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय” की विचारधारा को आगे बढ़ाने में लगे है।इसमें लोग पूरे उत्साह से जुड़ते जा रहे हैं।

इसी को देखकर हर प्रत्याशी के पसीने छूट रहे है।हम चुनाव मुद्दों पर लड़ रहे है।और हर समय आप लोगो की सेवा में तत्पर है।बाक़ी प्रत्याशी पैरा सूट वाले है।चुनाव बाद कोई दिखाई नहीं देगा सिवाए मेरे सभी माताये बहने व पिता समान बुजुर्गों का मुझे पूर्ण रूप से आशीर्वाद मिल रहा है।और इसी तरह आगे भी मिलता रहेगा मुझे पूरा विश्वास है।

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow