
पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद ख़ान ने जन सम्पर्क अभियान में गठबन्धन के पक्ष में भारी हुंकार
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह सम्पदक
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक
जौनपुर(उत्तर प्रदेश)
नमस्कार अदाब आप पढ़ रहे है।
उत्तरशक्ति हिन्दी दैनिक
हर खबर निस्पक्षता के साथ
जौनपुर(उत्तरशक्ति)लोक सभा 73 सदर क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के पक्ष में विकास खण्ड सोधी शाहगंज के क्षेत्र के सेक्टर 15/16 प्रभारी आदि ने ग्राम सभा,भुडकुडहा,संदहा,मानी कलाँ,मनी खुर्द,लखमापुर,चिरैयाडीह,आदि गांव में जनसंपर्क किया गया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान,बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.नासिर खान,सेक्टर प्रभारी अनीस अहमद,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा सुरेंद्र प्रताप यादव ,पूर्व प्रदेश सचिव ज़ोन प्रभारी कलीम अहमद,जाने आलम प्रधान पति मानी खुर्द,
समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव आरिफ़ हबीब,राजेंद्र पासी,सेक्टर प्रभारी गुलाब यादव,बूथ प्रभारी ओंकार यादव लखमापुर,बूथ प्रभारी रंजीत उर्फ कलंदर यादव गुरदौली,बूथ प्रभारी सुरेंद्र यादव मुस्तफाबाद,शाहनवाज अहमद,एडवोकेट नजरे आलम,सागर यादव,नियाज अहमद,कयामुद्दीन उर्फ सद्दाम बूथ प्रभारी लखमापुर,मतलूब नेता मानी कलाँ,सूबेदार गौतम,अमरजीत गौतम चिरैयाडीह आदि उपस्थित रहे।
सभी सम्मानित मतदाता गण के साथ जन सम्पर्क किया।
सभी ने पीडीए के पक्ष में अपने प्यारे स्लोगन के साथ अगाज किया।संविधान आरक्षण बचाना है।तो इंडिया गठबन्धन की देश में सरकार लाना है।
के साथ कदम से कदम बढ़ाते हुए।
किसान भाई,व्यापारी भाई,मज़दूर भाई,हमारी माताए बहने व बेटिया के साथ जन सम्पर्क किया।
सभी ने एक सुर में कहा समाजवाद,पीडीए ज़िन्दाबाद नारों के साथ कारवा आगे बढ़ता चला गया।
25 मई 2024 को सुबह सुबह सबसे पहले पूजा पाठ/नमाज़ अदा करके देश हिट में मतदान के लिए निकल जाये।