
थाना जफराबाद पुलिस टीम ने कजगाव में जमीनी विवाद में तीन अभियुक्तों के विरूद्ध हुई कार्यवाही
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ(उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
थाना जफराबाद पुलिस टीम ने कजगाव में जमीनी विवाद में तीन अभियुक्तों के विरूद्ध हुई कार्यवाही
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना जफराबाद पुलिस टीम ने कजगाव में जमीनी विवाद में तीन अभियुक्तों के विरूद्ध की निवारक कार्यवाही डा0 कौस्तुभ, पुलिस कप्तान जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद पुलिस टीम ने कजगांव में आबादी के जमीनी विवाद में कब्जे दारी में उभय पक्षो द्वारा आमदा फसाद होने पर शान्ति भंग के दृष्टिगत राजेश यादव पुत्र स्व0 श्रीपती यादव निवासी कजगांव थाना जफरबाद जौनपुर व द्वितीय पक्ष के हूबलाल यादव पुत्र जद्दू यादव निवासी कजगांव थाना जफरबाद जौनपुर व सुदामा यादव पुत्र पांचू यादव निवासी बिरछे थाना बक्शा जौनपुर को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर अभियुक्तों को निवारक कार्यवाई अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएस में चालान मा0न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1.राजेश यादव पुत्र स्व0 श्रीपती यादव निवासी कजगांव थाना जफरबाद जौनपुर 2.हूबलाल यादव पुत्र जद्दू यादव निवासी कजगांव थाना जफरबाद जौनपुर 3.सुदामा यादव पुत्र पांचू यादव निवासी बिरछे थाना बक्शा जौनपुर