
जौनपुर:बरसठी पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
cd2b71ec-68ad-4386-8b6d-ac16152a7c7c
बरसठी पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ।अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक बरसठी, राजेश यादव के नेतृत्व मे निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव मय हमराह द्वारा दिनांक 11.01.2025 को खण्ड शिक्षा अधिकारी बरसठी के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी हुए कम्प्यूटर उपकरण व दिनांक 26.12.2024 को केशव प्रसाद मिश्रा पुत्र कमला शंकर मिश्रा ग्राम सरसरा थाना बरसठी जौनपुर के पम्पींसेट का स्टेपलाइजर चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1.निलेश उर्फ धीरज बिन्द पुत्र महेन्द्र कुमार बिन्द निवासी ग्राम हसियाँ थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष, 2. श्रीतम मौर्य पुत्र सुरेश मौर्य नि0 सरसरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष, 3. गोविन्द बिन्द पुत्र सुबाष चन्द बिन्द निवासी सरसरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष, 4. पवन बिन्द पुत्र गंगाप्रसाद बिन्द निवासी सरसरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष को अस्पताल मोड़ सरसरा से 7 सीपीयू, 08 मानिटर, 03 प्रिन्टर तथा 1570 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवऱण
1. निलेश उर्फ धीरज बिन्द पुत्र महेन्द्र कुमार बिन्द निवासी ग्राम हसियाँ थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
2. श्रीतम मौर्य पुत्र सुरेश मौर्य नि0 सरसरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
3. गोविन्द बिन्द पुत्र सुबाष चन्द बिन्द निवासी सरसरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
4. पवन बिन्द पुत्र गंगाप्रसाद बिन्द निवासी सरसरा थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0-343/24 धारा 305(a),317(2) भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0स0-007/25 धारा 305(e),331(4),317(2) बी0एन0एस0 थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण
1. 07 सीपीयू, 08 मानिटर, 03 प्रिन्टर तथा 1570 रूपये नगद बरामद।