
जौनपुर:खुटहन पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 08/2025 धारा 140(1) बीएनएस से सम्बन्धित मृतका का शव शारदा सहायक नहर से किया गया बरामद
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर:खुटहन पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 08/2025 धारा 140(1) बीएनएस से सम्बन्धित मृतका का शव शारदा सहायक नहर से किया गया बरामद
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 08/2025 धारा 140(1) बीएनएस से सम्बन्धित मृतका का शव शारदा सहायक नहर से किया गया बरामद।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन में मु0अ0सं0 08/2025 धारा 140(1) बीएनएस से सम्बन्धित गुमशुदा दम्पत्ति किस्मत्ती देवी व रामचरित्र निवासी गण ग्राम मलुकपुर थाना खुटहन जौनपुर के शव की तलाश करने के क्रम में चलाये जा रहे। तलाश अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खुटहन दिव्य प्रकाश सिंह मय़ हमराह के द्वारा गुमशुदा मृतका किस्मत्ती देवी पत्नी रामचरित्र निवासी मलुकपुर थाना खुटहन जौनपुर का शव शारदा सहायक नहर में दिनांक 13.01.2025 को समय करीब 12.30 बजे बरामद कर लिया गया एवं परिजनो के सहायता से मृतका के शव को कार्यवाही शिनाख्त करते हुए पहचान कराया गया एवं शव को नियमानुसार बाद पंचायतनामा/पोस्टमार्ट कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।