Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे जेसीआई के साथ सभी संस्थाएं स्वच्छता अभियान चलाएं: गिरीश चंद्र यादव

0 21

जौनपुर:स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे जेसीआई के साथ सभी संस्थाएं स्वच्छता अभियान चलाएं: गिरीश चंद्र यादव

जेसीआई जौनपुर 61वें वर्ष में एक नया इतिहास बनाएगा: संजय कपूर

जेसीआई जौनपुर का शपथ ग्रहण संपन्न

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जेसीआई जौनपुर के नव चयनित अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में एक भव्य समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ लिया, 2024 के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने चयनित अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव को शपथ दिलाई। तत्पश्चात चेयरपर्सन मीनू श्रीवास्तव सहित पूरी कार्यकारिणी को नीरज श्रीवास्तव ने पद की शपथ दिलाई कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने आराध्य देव को नमन करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश वंदना आदिति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। आस्था पाठ सचिव सतीश जायसवाल द्वारा पढा़ गया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत नीरज श्रीवास्तव द्वारा अंग वस्त्र एवं मोती माला पहना कर किया गया ।
मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार,उत्तर प्रदेश सरकार ने जेसीआई टीम की सराहना एवं  सुभाषिश देते हुए संस्था के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया, उन्होंने अपने युवा विभाग को जेसीआई के साथ समन्वय करने की बात कही, उन्होंने संस्था के साथ नशा उन्मूलन को जड़ से समाप्त करने की बात रखी और नगर के एक एक वार्ड को जेसीआई के साथ-साथ  विभिन्न सामाजिक संगठनों को गोद लेने को कहा तथा स्वस्थ स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे का निवेदन किया और हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया,अति विशिष्ट अतिथि मनोरमा रामसूरत मौर्य ने कहां कि यह जनपद की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था है लोगों को इससे जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास और सामाजिक सहयोग करना चाहिए, मुख्य वक्ता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कपूर ने अपने उद्बोधन में बताया कि मंडल का सबसे पुराना अध्याय अपने 61वें वर्ष में एक नया इतिहास बनाएगा, और युवाओं का सहयोग लेते हुए इसे एक नई बुलंदियों पर ले जाने मार्गदर्शन दिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रवि प्रकाश गुप्ता ने संस्था उद्देश्यों को बताते हुए विभिन्न सामाजिक बुराइयों को संस्था के माध्यम से दूर करने का दिशा निर्देश दिया , विशिष्ट अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने 2024 के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल को उनके बेहतरीन कार्यकाल के लिए बधाई दिया और चयनित अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव को हर संभव मदद और सहयोग देने का आश्वासन दिया। 
मंडल अधिकारी संदीप पांडे ने लोगों से संस्था के साथ बढ़-चढ़कर जुड़ने की अपील की।
मंडल उपाध्यक्ष सोनम चतुर्वेदी ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई नए सदस्यों में डॉक्टर विकास यादव, इंद्रजीत मौर्य, डॉ.प्रमोद सैनी, विवेक मौर्य, संदीप वर्मा ने सदस्यता ग्रहण किया,कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष सहयोग कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह लकी,सचिव सतीश जायसवाल,अंजनी प्रजापति ताहिर कादरी सोनू का रहा। संयोजक ताहिर कादरी द्वारा मुख्य अतिथि का जीवन परिचय  पढ़ा गया। भव्य कार्यक्रम का सुंदर संचालन हफिज शाह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जेसीआई के पिलर पूर्व मंडल अध्यक्ष क्रमशः शशांक सिंह रानू, रत्नेश गुप्ता, धर्मेंद्र सेठ, संजय गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, दिलीप सिंह एवं सम्मानित सदस्य सर्वेश जायसवाल, सरदार रंजीत सिंह,प्रदीप सिंह,चित्रगुप्त वाचस्पति,कृष्ण गोपाल जयसवाल,श्रेश सेठ ,राजकुमार जायसवाल ,संतोष अग्रहरि ,अजय गुप्ता, रतन सीकरी , शुभम जायसवाल,सौरभ बरनवाल,अजय नाथ जायसवाल, जेसीरेट भाभिया क्रमशः कंचन पांडे, प्रीति जायसवाल, सोनी जायसवाल, यवनिका सिंह,सुधा जायसवाल ,श्रद्धा जायसवाल ,प्रिया सिंह, जेसीआई शाहगंज सिटी के अध्यक्ष दीपा सेठ को प्रतियोगिता में एक दिन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
राम अवतार अग्रहरि , रविकांत,  अजय गुप्ता, ब्रह्मेश्व शुक्ला,अतुल जायसवाल मनीष गुप्ता एवं मनीष देव, आशीष गुप्ता,ओम प्रकाश जायसवाल,राजेश अग्रहरि,सुरेंद्र जायसवाल, संतोष साहू,श्रवण जायसवाल , यशवंत साहू, सुरेंद्र सिंघानिया, मोहम्मद मुस्तफा, सोमेश्वर केसरवानी, संजय अस्थाना सुरेश शर्मा,रविकांत जायसवाल सहित विभिन्न संस्थाओं के तमाम गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।सभी ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं  जेसीआई जौनपुर को अपने-अपने शब्दों में दिया। और उम्मीद किया की जेसीआई इस वर्ष सेवा की एक इबारत लिखेगा कार्यक्रम के संयोजक अंजनी प्रजापति एवं ताहिर कादरी सोनू ने समारोह में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया,नीरज श्रीवास्तव और पदाधिकारी  ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और उपहार  आभार स्वरूप भेट किया ।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow