
जौनपुर:महिला ने एस पी ऑफिस पहुंच कप्तान से लगाई गुहार पति ने दिया तीन तलाक ,पति ने तलाक देने से किया इनकार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
जौनपुर:महिला ने एस पी ऑफिस पहुंच कप्तान से लगाई गुहार पति ने दिया तीन तलाक ,पति ने तलाक देने से किया इनकार

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।आज जिला मुख्यालय पहुंच जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर निवासी शाहिद की पुत्री सदफ ने आरोप लगाया कि उसकी शादी सन 2023 में आजमगढ़ के हरबसपुर के देवदासपुर गांव में हुई थी उसके पति का नाम आतीफ अहमद है जिसने उसको तीन तलाक दे दिया लेकिन जब उससे मोबाइल फोन मांग कर उसके पति से बात की गई तो उसने तलाक देने की बात से साफ इनकार कर दिया। वहीं महिला रो-रोकर मीडिया के सामने दहेज देने व घरेलू हिंसा में उत्पीड़न करने के साथ जेवर आदि छीन लेने का भी आरोप लगाया है।