Take a fresh look at your lifestyle.

खेतासराय पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

0 25

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर

खेतासराय पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते हुए 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। मालफड़ के 21000/00 रुपये नगद व जामातलाश के 7200/00 रुपये तथा 03 अदद मो0सा0 बरामद डॉ0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे।अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर अजित सिंह चौहान के तथा रामाश्रय राय थानाध्यक्ष खेतासराय के एवं थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 16.01.2025 को समय करीब 05.10 बजे शाम को ईदगाह के पीछे बबुरानी के पास हारजीत की बाजी लगाकर खेल रहे 05 व्यक्तियों को 52 पत्ते ताश के मालफड़ 21000/00 इक्कीस हजार रुपये  एवं जामातलाशी के 7200/00 बहत्तर सौ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त मौके से भागने मे सफल रहा।

खड़ी 03 अदद मो0सा0 के कागजात नही प्रस्तुत करने पर धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-19/2025 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण 1. रवि कुमार पुत्र प्रेमचन्द निवासी पुरानी चौक थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 2. जुग्गू पुत्र रशीद निवासी पट्टीनरेन्द्रपुर थाना सरपतहां जनपद जौनपुर 3. बृजेश मौर्य पुत्र रामनयन मौर्य निवासी पट्टी नरेन्द्रपुर थाना सरपतहां जनपद जौनपुर 4. लक्ष्मीशंकर पाण्डेय पुत्र निर्मलबाबू निवासी वार्ड नं0 04 वभनौटी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर 5. गंगेश्वर प्रसाद पाण्डेय पुत्र निर्मलबाबू निवासी वार्ड नं0 04 वभनौटी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर वांछित अभियुक्त 1. वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 जगदीश पाण्डेय निवासी वार्ड नं0 4 बभनौटी थाना खेतासराय जौनपुर बरामदगी का विवरण- 1. मालफड़-21000 रुपये 2. जामातलाशी-7200 रुपये 3. 03 अदद मो0सा0 1. UP62CN1608 ग्लैमर बरंग काला, 2- UP44BN8624 सुपर स्पलेण्डर बरंग काला, 3-UP 62AY 8920 सुपर स्पलेण्डर बरंग लाल

 

 

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow