
गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
गौराबादशाहपुर,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।कब्जे से एक तमन्चा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद। डा.कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में

उ0नि0 रवि प्रकाश मय हमराह हे0का0 तबरेज खान, हे0का0 शिवबदन प्रसाद थाना हाजा से रवाना होकर क्षेत्र में मामूर थे के मुखविर खास की सूचना के आधार पर दिनांक 17.01.2025 को समय 05.10 बजे शेखबलिया मोड से एक अभियुक्त राजकुमार यादव पुत्र स्व0 फेरू यादव निवासी कबीरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 44 वर्ष को एक तमन्चा .315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 018/2025 धारा 3/25 ARMS ACT थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।