Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:सड़क दुघर्टना में घायल तीसरे भी युवक की हुई मृत्यु

0 29
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ज़िला क्राइम रिपोर्टर
जौनपुर:सड़क दुघर्टना में घायल तीसरे भी युवक की हुई मृत्यु

मौत बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में बस की चपेट आने के करण

 हुई थी।बाईक सवार तीन युवक प्राइवेट बस से भिड़े,

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव स्थित तिराहे पर गुरुवार को वाराणसी लखनऊ हाइवे पर बस की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवकों में आ गए थे। जिसमें दो की मौत हो गयी थी। जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कलीचाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में तीसरे युवक की बीतीरात मौत हो गयी। प्रतापगढ़ जनपद के अमरगढ़ करौदहा निवासी 25 वर्षीय रिषभ उपाध्याय पुत्र स्व. अशोक उपाध्याय व 28 वर्षीय चचेरे भाई अनुराग उपाध्याय पुत्र रामअनुज एवं गांव निवासी नन्हें सरोज 27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय माताफेर देवसरा पट्टी प्रतापगढ़ का निवासी एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से गुरुवार की सुबह जौनपुर आये थे।

हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के समीप कुल्हनामऊ के सामने पहुंचे ही थे कि वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस यूपी 43 टी 7228 से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज रही की बाइक यूपी 72 बी आर 1511 बस के अगले हिस्से में जा घुसी। बाइक पर सवार तीनो युवकों को स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने रिषभ उपाध्याय व अनुराग उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल 23 वर्षीय नन्हें सरोज का इलाज चल रहा है। बीतीरात इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow