
बीजेपी शासन में कानून व्यवस्था चौपट: डा. सूर्यभान यादव मलूकपुर गांव में दलित दम्पति का गला घोंटकर की गई थी हत्या
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों चीफ़ जौनपुर
बीजेपी शासन में कानून व्यवस्था चौपट: डा. सूर्यभान यादव
मलूकपुर गांव में दलित दम्पति का गला घोंटकर की गई थी हत्या
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर युवा सपा नेता व वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. सूर्यभान यादव शनिवार को खुटहन के मलूकपुर गांव में दलित दम्पति की हत्या मामले में मृतक के पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को सांत्वना दी और 50 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर घटना के बारे में अवगत कराएंगे। कहा कि हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगे। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि केवल गरीबों और कमजोर तबके के लोगों पर ही बाबा का बुलडोजर चलेगा या फिर गला घोट कर हत्या के आरोपियों के घर पर भी बुलडोजर चलेगा। कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति का ढिंढोरा पीटने वाली योगी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।

