
शाहगंज पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को 10 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों चीफ़ जौनपुर
शाहगंज पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को 10 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार।
शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को 10 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में शाहगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिग के दौरान शातिर अभियुक्त ओमकार वर्मा पुत्र हीरालाल वर्मा निवासी खेतापुर बाल्मिकीपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को नाजायज गांजा के साथ सुरिश पेट्रोल पंप के पास से दिनांक 17.01.2025 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0019/ 2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
