
जौनपुर:लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने दो लावारिश शव करवाए दफन
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर,लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
जौनपुर:लावारिस शव इंतजामिया कमेटी ने दो लावारिश शव करवाए दफन
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जनपद जौनपुर कमेटी के अध्यक्ष रियाजुल हक़ ने बताया कि 17 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को कमेटी ने दो अलग अलग थानों के शव को पोस्टमार्टम के बाद दफन करवाया ।पहला शव थाना मड़ियाहूं अंतर्गत नहर से मिला था।उसको कांस्टेबल सतीश चंद्र और रामजी के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद कमेटी को सौंपा गया ।वही दूसरा लावारिस शव जौनपुर के थाना चंदवक से प्राप्त हुआ था। मुस्लिम समुदाय का होने के कारण दोनों शव पुलिस प्रशासन ने कमेटी को सौंपा पोस्टमार्टम के बाद एक शव मड़ियाहूं वाला दिन में 11 बजे तो चंदवक वाला शाम लगभग 7:00 बजे हजरत हमजा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दक्षिण तरफ सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने मोहल्ला पंचहटिया में दफनाया गया है।
दोनों शव की नमाज ए जनाजा हाफिज अज़हर रसीदाबाद ने पढ़ाई।उपाध्यक्ष मास्टर मेराज ने बताया अब तक कमेटी द्वारा दफन करवाया गया यह शव क्रमशः 151और 152 है पिछले लॉक डाउन से कमेटी मुस्लिम लावारिश शव दफन करवाती चली आ रही है।इस मौके अकरम मंसूरी, नूरुद्दीन मंसूरी, मुशर्रफ गुडलुक सहित पुलिस कांस्टेबल कृष्णा कुमार होम गार्ड राजेश सिंह,कल्लू,रिजवान आदि उपस्थित रहे।
