Take a fresh look at your lifestyle.

मदर निसा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ निशुल्क जलपान

0 572

मदर निसा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हुआ निशुल्क जलपान

डॉ.इम्तियाज़ अहमद ब्यूरो चीफ़
जौनपुर(उत्तर शक्ति)

शाहगंज(उत्तर शक्ति)क्षेत्र की अग्रणी समाजिक संस्था मदर निसा फाउंडेशन ने प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती के शुभ अवसर पर भीम भक्तों के लिए अपने प्रतिष्ठान रंगोली कलेक्शन पर नि:शुल्क  शर्बत एवं जलपान की व्यवस्था गई थी

जिसमें जुलूस में आये हुए सभी लोगों ने जलपान करके गर्मी से राहत महसूस की
इस अवसर पर संस्था के संयोजक फैजा़न अहमद ने बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन के विषय में बताया कि कितनी विषम परिस्थितियों में उन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की।आज पूरी दुनिया उनके बनाए हुए भारतीय संविधान की प्रसंशा करती है।


जुलूस में आए हुए लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था के द्वारा उठाया जाने वाला यह कदम काफी सराहनीय है। संस्था समय समय पर गरीबों मजलूमों की सहायता के लिए अनेकों कार्य करती रहती है।

इस अवसर पर संस्था के मिलन जायसवाल,रिज़वान अहमद, एडवोकेट इकबाल अहमद,फुरकान खान, संजय यादव,गुफरान अहमद,राजकुमार अश्क,राजीव सिंह,सतीश गौतम,उमेंद्र पांडे, गुफरान अहमद डॉक्टर काशिफ,दानिश रिज़वान,अब्दुल्ला,अली रिज़वान,फैजान अहमद,जेया अनवर,कफील अहमद बालयोगी करन गुरू आदि लोग उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाई।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow