Take a fresh look at your lifestyle.

यूपी के हर जिले में तैनात होंगे ARTO व मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर

सीएम योगी ने सात माह पहले दिया था आदेश

0 33

लखनऊ। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब प्रदेश के हर जिले में एआरटीओ सड़क सुरक्षा और मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआइ) तैनात करने का रास्ता साफ हो गया है। प्रथम चरण में एआरटीओ सड़क सुरक्षा के 50 और एमवीआइ के 351 पदों को सृजित करने का अनुमोदन शनिवार को आयोजित परिवहन विभाग के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में मिल गया है।

शेष जिलों में भी एआरटीओ सड़क सुरक्षा की तैनाती दूसरे चरण में की जाएगी। यूपी में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सात माह पहले सड़क सुरक्षा की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआरटीओ सड़क सुरक्षा और एमवीआइ के पदों को सृजित करने के आदेश दिए थे।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने कहा कि यह परिवहन विभाग के लिए महत्वपूर्ण उप्लब्धि है। इससे सड़क सुरक्षा के कार्य में और अधिक गति आएगी। सड़क सुरक्षा के महत्व को देखते हुए परिवहन विभाग अगले चरण में शेष जिलों में भी एआरटीओ सड़क सुरक्षा की नियुक्ति करेगा। सड़क सुरक्षा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कदम उठा रही है।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow