Take a fresh look at your lifestyle.

सीआरएमएस संघ की तरफ से स्वागत सत्कार समारोह संपन्न

0 122
  1. सीआरएमएस संघ की तरफ से स्वागत सत्कार समारोह संपन्न

मुंबई। सीआरएमएस की तरफ से सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आज सीएसएमटी के ऑडिटोरियम हॉल में संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेयी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के सत्कार मूर्ति मध्य रेलवे के पीसीई राजेश अरोरा व पीसीसीएम धनंजय वाय. नाइक मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत संघ के संस्थापक-अध्यक्ष स्व. एस.एम. शुक्ला की फोटो पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके बाद दोनों अतिथियों का तथा आए हुए अन्य गणमान्यों का भी पुष्पगुच्छ व शाल देकर स्वागत-सत्कार किया गया। इस दौरान जहां संघ के संरक्षक डॉ.आर.पी.भटनागर, अध्यक्ष डॉ. प्रवीण बाजपेयी, महामंत्री ए.के.दुबे तथा आमंत्रित मध्य रेलवे के कई उच्च अधिकारी अतिथियों ने अपने संबोधन में पीसीई राजेश अरोरा व पीसीसीएम धनंजय वाय. नाइक की कार्यशैली, सहयोगियों, रेल कर्मचारियों, संघ के साथ बेहतर संबंधों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं दोनों सम्मानित रेलवे अधिकारियों ने सभी का मार्गदर्शन किया और सीआरएमएस की बेहतरीन परफार्मेमेंश व रेलकर्मियों की समस्याओं को प्रशासन के पास दमदार तरीके से उठाने तथा रेल प्रशासन के साथ़ कंधे से कंधे मिलाकर चलने का जिक्र किया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष वी.के.सावंत, अनिल महेंद्रू, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ए.के.चांगरानी, कोषाध्यक्ष आर.जी. निंबालकर, संयुक्त महामंत्री धर्मेश कर्दम, मुंबई मंडल अध्यक्ष विवेक शिशोदिया, सचिव एस.के. दुबे, राजकुमार, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा पालव, युवा अध्यक्ष गणेशराज मीना, राजेश अरोरा की धर्मपत्नी व धनंजय नाइक के पुत्र के अलावा मुंबई मंडल सभी शाखाओं से पदाधिकारी-कार्यकर्ता, अधिकारी बेयरर व मुख्यालय के अन्य सभी गणमान्यों ने फूलों की माला पहनाकर दोनों अधिकारियों का स्वागत किया। मंच का संचालन एस.के.दुबे ने किया।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow