
वाराणसी सर्राफ़ की पिटाई कर बदमाशों ने लूटे 3 लाख के आभूषण अब सी सी टी वी के सहारे पुलिस.
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
वाराणसी सर्राफ़ की पिटाई कर बदमाशों ने लूटे 3 लाख के आभूषण अब सी सी टी वी के सहारे पुलिस.
डॉ.एस.के.मिश्र ज़िला संवाददाता वाराणसी
वाराणसी(उत्तरशक्ति) वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के सिरसा प्राइमरी स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने सराफ की पिटाई कर तीन लाख के आभूषण लूट लिए। भुक्तभोगी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। कोरौता बाजार निवासी दीपक सेठ ने बताया कि उसकी आभूषण की दुकान महेशपुर में ब्लाक रोड पर है। रात आठ बजे दुकान बंदकर दीपक घर जा रहे थे। सिरसा प्राइमरी स्कूल के पास बाइक सवार दो युवक कुछ दूर तक उन्हें फॉलो करते रहे। उसके बाद अचानक उनकी गाड़ी रुकवा दी। विरोध करने पर दोनों बाइक से उतर गए और सराफ की पिटाई कर दी। उसके बाद बैग छीनकर कोरौता बाजार की ओर भाग निकले। उन्होंने घटना की तुरंत सूचना कोटवा पुलिस चौकी को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि आरोपित जल्द पकड़ लिए जाएंगे।