
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट एक की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट एक की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर भेजा गया
प्रियेश गुप्ता रुद्र की रिपोर्ट
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।चंदवक थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार रात मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सीएचसी डोभी में भर्ती कराया गया।जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लुटावन निषाद और सुग्रीव निषाद के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार की रात लुटावन के बेटे कपिल और सुग्रीव के पौत्र सतीश के बीच झगड़ा हो गया।जिसमें कपिल घायल हो गया शुक्रवार सुबह लुटावन पक्ष के लोग सुग्रीव पक्ष के घर शिकायत करने पहुंचे थे ।जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और यह विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया।
पुलिस स्थिति पर रखे है नजर मारपीट में लुटावन, कपिल, एकता और गुंजा एक पक्ष से घायल हुए। जबकि दूसरे पक्ष से सुग्रीव, सतीश और राकेश घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी डोभी में इलाज के लिए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सुग्रीव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चंदवक थाना प्रभारी वृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस मारपीट ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है, लेकिन पुलिस पूरी तरह से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।