
खेत मे पानी ले जाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी व डंडे चले। जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल।
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
खेत मे पानी ले जाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी व डंडे चले। जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
जौनपुर (उत्तरशक्ति )।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव में शनिवार को एक खेत मे पानी ले जाने को लेकर दो पक्षों में लाठी व डंडे चले। जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह शिवपूजन के धान के खेत में पानी जा रहा था। खेत में धान का बोझ बना कर खेत में रखा था और उसमें पानी जा रहा था । पानी रोकने के लिए शिव पूजन खेत में बने नाली को बंद कर रहे थे। तभी उनके पड़ोसी 20 से 25 की संख्या में आकार शिवपूजन के परिवार के उपर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें शिवपुजन 45 (वर्ष), प्रभावती (70) वर्ष, किशन (26) वर्ष, रोशन (23) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं शिवपूजन प्रभावती की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों की टीम ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया । वहीं आपको बताते चलें कि किशन और रोशन का उपचार ज़िला चिकित्सालय जौनपुर में चल रहा है। घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे जिले के आला अधिकारियों ने पीड़ितों से मिलकर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया।