
जौनपुर:ट्रेन के डब्बे में संदिग्ध परिस्थितयों में एक व्यक्ति की मौत,अंदेशा जहर खुरानी का हुआ शिकार
डॉ.इम्तियाज़ अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक
रियाजुल हक (उत्तरशक्ति)जिला क्राइम रिपोर्टर जौनपुर
जौनपुर:ट्रेन के डब्बे में संदिग्ध परिस्थितयों में एक व्यक्ति की मौत,अंदेशा जहर खुरानी का हुआ शिकार
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।प्रयागराज रेल्वे ट्रैक के एक अहम स्टेशन जंघई रेलवे स्टेशन पर लुधियाना से लौट रहे धर्मेंद्र गौतम 40 वर्ष पुत्र हरिराम पिछले 7 नवंबर 2024 को ट्रेन से लुधियाना से चलकर अंबेडकर नगर अकबरपुर जाने वाला था तभी जीआरपी जंघई ने उसका शव ट्रेन के डब्बे से बरामद किया।मृतक तरोना बांसगांव राजे सुल्तानपुर जिला अंबेडकर नगर अकबरपुर का रहने वाला है मरने का कारण अभी पता नहीं हो पाया है। बाकी परिवार वालों ने बताया कि बैग और अन्य कोई सामान उसके पास से नहीं मिला है। उसकी जेब से मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ मोबाइल नंबर पर जीआरपी वालों ने फोन किया फ़ोन नंबर घर वालों का ही निकला,पहचान घर वालों ने आकर किया जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मृत्यु कैसे हुई। वैसे सामान गायब होने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक जहर खुरानी का शिकार हुआ है क्योंकि जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अक्सर दूर दराज से यात्रा कर रहे यात्री जहर खुरानी का शिकार होते चले आ रहे हैं।आरपीएफ और जिला प्रशासन व जीआरपी वाले इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम नजर आ रहे हैं।