Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:मेराजुन्नबी को सफल बनाने को लेकर बैठक संपन्न

0 50

डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों चीफ़ जौनपुर

जौनपुर:मेराजुन्नबी को सफल बनाने को लेकर बैठक संपन्न

जौनपुर(उत्तरशक्ति)।आगामी त्यौहार मेराजुन्नबी जो 27 जनवरी को संपन्न होगा को लेकर आज एक बैठक कमेटी के अध्यक्ष शकील मुमताज के घर पर बुलाई गई जिसमें शहर के तमाम अखाड़े व अंजूमन के जिम्मेदार वह क्षेत्र के गणमान्य मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित हुए। बैठक का आगाज बेलाल अहमद ने कुरान की आयत से पढ़कर शुरू किया तो वही दानिश अंसारी ने बेहतरीन नात हुजूर की शान में पढ़ी इसी सिलसिले में नेयाज ताहिर शेखू ने अपने वक्तव्य में अंजुम और अखाड़े के कर्तव्य पर प्रकाश डाला,हफीज शाह ने रिवायती जुलूस को कायम रखने पर जोर दिया।मजहर आसिफ़,असलम शेर खां,सद्दाम हुसैन,अकरम जौनपुरी शायर,हनीफ अंसारी ने भी अपने अपने विचार जलसे और जुलूस को कामयाब बनाने पर रखें,आदिल राईनी ने कहा कि मेराजुन्नबी को शांति और सद्भाव से मनाया जाए,तो वही अंजुमन चारयारी के निजामी तबरेज ने कहा कि अंजुमने समय से आए।


अखाड़ा से उस्ताद रुस्तम ने फन सिपाहगिरी पर जोर दिया कि उसको कैसे संभाला जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक उनके करतब देखे,अरशद कुरैशी और शौकत अली मुन्ना राजा ने भी अपने विचार प्रकट किए ।बैठक की सदारत कर रहे सरपरस्त अनवारूल हक़ गुड्डू ने सबको मिलकर जलसे जुलूस को कामयाब करने पर जोर डाला,वही लाल मोहम्मद राईनी ने सब को साथ मिलकर चले जुलूस में कोई विघ्न न करे कहा ,बैठक का संचालन कमालुद्दीन ने किया,अंत में शाहिद मंसूरी और शम्स तबरेज ने संयुक्त रूप से आए हुए सभी लोगो का आभार प्रकट किया।बैठक में मुख्य रूप से अंसार इदरीसी,इम्तियाज सिद्दीकी,अमजद अली,राजा नवाब,शोएब अच्छू,अज़ीज़ फरीदी,आदि मौजूद रहे।

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow