
जौनपुर:कोतवाली पुलिस ने एटीएम तोड़कर चोरी के प्रयास में आरोपी को किया गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों चीफ़ जौनपुर
जौनपुर:कोतवाली पुलिस ने एटीएम तोड़कर चोरी के प्रयास में आरोपी को किया गिरफ्तार।
जौनपुर(उत्तरशक्ति)।अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में की गई। आरोपी को सिपाह तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एटीएम खोलने के उपकरण, जिनमें एक पेचकस और एक हेक्सा ब्लेड शामिल हैं, बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी का नाम रोहन श्रीवास्तव (पुत्र राजनारायण श्रीवास्तव) है, जो मछरहट्टा (माता नीम), थाना कोतवाली, जौनपुर का निवासी है।
अपराधिक इतिहास:
रोहन श्रीवास्तव के खिलाफ थाना कोतवाली में पहले से ही मुकदमा संख्या 21/25, धारा 331(4)/305/62/324(4) बीएनएस दर्ज है।बरामदगी:
– एक पेचकस
– एक हेक्सा ब्लेडगिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
– प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र
– उपनिरीक्षक रामप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी, राजकालेज
– कांस्टेबल विजय प्रकाशपुलिस ने आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना की और जनता से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।