
जौनपुर:सक्षम ने दिव्यांग जनों के लिये कुछ करने की बनायी रणनीति
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों चीफ़ जौनपुर
जौनपुर:सक्षम ने दिव्यांग जनों के लिये कुछ करने की बनायी रणनीति
अक्षम व्यक्तियों को सक्षम बनाने का काम सक्षम संस्था करती है। विदित हो कि प्रयागराज में हो रहे महाकुम्भ में सक्षम संस्था ने अपना नेत्र कुम्भ लगाया है जिसमें नेत्र रोगियों के लिये मुफ्त आंख की जांच मुफ्त चश्मा का वितरण और मुक्त आंख का ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है। इस साल लगभग 5000 व्यक्तियों के आंख के जांच और 3 लाख चश्मा का वितरण और 50000 नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। यदि किसी कारण से जिनका ऑपरेशन वहां पर नहीं हो पायेगा, उनको उनके क्षेत्र में उनके प्रदेश जिला के जो नेत्रों विशेषज्ञ होंगे।
उनके लिये वहां से कार्ड बन जायेगा, वह उसे जगह पर जाकर के अपना ऑपरेशन करवा सकते हैं जिसका पूरा खर्चा सक्षम संस्था देगी। इस अवसर पर पंकज सिंह प्रसार प्रचार सचिव, अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष एडवोकेट उर्वशी सिंह, डा. संध्या सिंह, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के गुलाबी समिति की अध्यक्ष बिट्टू किन्नर, नैनतारा सिंह, मीना यादव, मोदनवाल समाज के जिला महामंत्री ज्ञानचन्द मोदनवाल, नवीन मिश्रा, डॉ पीके सिंह, डॉ प्रहलाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।