Take a fresh look at your lifestyle.

जौनपुर:सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को मय 01 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

0 30

जौनपुर:सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को मय 01 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को मय 01 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सुजानगंज के नेतृत्व में थाना सुजानगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना की पर ओम ईंट भठ्ठा, ग्राम सखवट सुजानगंज जौनपुर के पीछे बने खण्डहरनुमा कोठरी से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 10/2025 धारा 303(2) , 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण 1.सूर्य पटेल उर्फ भोलार पुत्र रामकेदार पटेल उम्र करीब 22 वर्ष 2.शितला प्रसाद उर्फ करिया पुत्र रामनिहोर पटेल उम्र करीब 30 वर्ष निवासीगण ग्राम मया (जगवतीया) थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को चोरी की 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्टर नं0UP62 CU5486 के साथ दिनांक 21.01.2025 को समय करीब 02.02 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow