
मानीकलाँ:खेतासराय पुलिस चोरी का सूचना के 48 घण्टे के भीतर दो सातिर चोर को चोरी के दो अदद पम्पिंग सेट व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
मानीकलाँ:खेतासराय पुलिस चोरी का सूचना के 48 घण्टे के भीतर दो सातिर चोर को चोरी के दो अदद पम्पिंग सेट व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार
खेतासराय,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।थाना खेतासराय पुलिस चोरी का सूचना के 48 घण्टे के अन्दर सफल अनावर कर दो सातिर चोर को चोरी के दो अदद पम्पिंग सेट व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ किया गया।गिरफ्तार आज दिनांक 09.02.2025 को डॉ0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे।अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान व रामाश्रय राय थानाध्यक्ष खेतासराय, जौनपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.02.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 33/25 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुये।चोरी गये पानी चलाने वाले दो अदद मोटर व थाना कोतवाली जनपद जौनपुर से मुकदमा अपराध संख्या 421/24 धारा 303 bns से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट सीडी डीलक्स के साथ अभियुक्तगण 1- तलहा उर्फ समीर पुत्र मोहिद्दीन निवासी ग्राम मानीखुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष, 2- अशरफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी मानीखुर्द थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर सोंगर बैरियर से समय रात्रि करीब – 00.10 पर पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभि0 को न्यायालय भेजा गया ।गिरफ्तारी स्थल व समय सोंगर बैरियर आजमगढ बार्डर / 00.10 बजे गिरफ्तार किया