
जौनपुर:मत्स्य विभाग ने आगामी दस वर्ष के लिये दिए विभिन्न जलाशयों के टेंडर ,सबसे अधिक बोली लगी बादशाही जलाशय की
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:मत्स्य विभाग ने आगामी दस वर्ष के लिये दिए विभिन्न जलाशयों के टेंडर ,सबसे अधिक बोली लगी बादशाही जलाशय की
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।जिला मत्स्य अधिकारी शाहिद जमाल ने बताया कि 5 फरवरी 2025 को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सात जलाशयो की निविदा प्राप्त हुई है 11 जलाशयों की निविदा के लिए सूचना जारी की गई थी।जिसमे सबसे अधिक बोली पर बादशाही जलाशय खेतासराय का टेंडर मेराज अहमद ने प्राप्त किया।
श्री जमाल ने बताया कि 5 फरवरी को निविदा आमंत्रित की गई थी जो शासनादेश 28/2023/756 सत्रह म 17/1099/63/2022 दिनांक 25/09/2023 में निहित शर्तों के अनुरूप और 10 जनवरी 2025 को निविदा समिति की बैठक कार्यवृत्त के अनुसार जिले के 11 जलाशय रोहुआ ताल, बादशाही, संघल,बदायूं, रेहटी,आदमपुर,मिर्जापुर, मल्हनी, हिदरहिया,मैनीपुर,सुन्दरकोइरी की थी जिनमें विभिन्न 7 जलाशयों की निविदा विभाग को प्राप्त हुई है उन्हें दस वर्ष के लिए यानि 30 जून 2035 तक के लिए दी गई है।सबसे ज्यादा बोली पर टेंडर प्राप्त करने वाले मेराज अहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस सरकार में बिल्कुल पारदर्शी कार्य हो रहा है किसी तरह का कोई भेद भाव नही हो रहा है में नियम व कानून के हिसाब से कार्य करूँगा।