
जौनपुर:कुत्तों द्वारा नोच रहे लावारिस नव जात शिशु आखिर किसका वह कलंकिनीय मॉं कौन थी जिसने अपने नव जात शिशु को कुत्तों का निवाला बनाने के लिए लावारिश फेंक दिया।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
![]()
जौनपुर:कुत्तों द्वारा नोच रहे लावारिस नव जात शिशु आखिर किसका
वह कलंकिनीय मॉं कौन थी जिसने अपने नव जात शिशु को कुत्तों का निवाला बनाने के लिए लावारिश फेंक दिया।
केराकत,जौनपुर (उत्तरशक्ति)।गुरुवार 13 फरवरी को सांयकाल दो प्राइवेट अस्पतालों के मध्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत के सड़क मार्ग के समीप जिला पंचायत की दुकान के पीछे लावारिस पड़े टीन सेट मकान के समीप घास पूष में फेंके गए नवजात शिशु के शव को नोच रहे कुत्तों से बचाकर वहीं पास में रह रहे सफाई कर्मियों ने गड्ढे खोद करके ढक दिया आखिर वह कौन ममता मई मॉं थी जिसने अपने दिलके टुकड़े नव जात शिशु को जो लड़का था उसे पत्थर दिल बनकर लावारिस दशा में घास पूष के बीच फेंक दिया। आवारा कुत्तों द्वारा उसे अपना निवाला बनाता देख वहीं पास में निवास कर रहे सफाई कर्मियों के लड़कों ने गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया गया।
ef9d6d01-b339-4ded-b93c-49a33a20eb43
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत के समीप और नॉर्मल स्कूल के जमीन और सरकारी अस्पताल के के समीप दो प्राइवेट अस्पतालों के मध्य जा रही सड़क के किनारे घास पूष के मध्य फेके गए लावारिस नव जात शिशु जो देखने में लड़का लग रहा था उसे कुत्तों द्वारा नोच नोच कर खाने की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल की तरफ पहुंचने लगे लेकिन तब तक पास के सफाई कर्मियों ने कुत्तों से बचाने के लिए जमीन में शव को गड्ढे बना कर दफन कर दिया गया। आखिर सरकारी अस्पताल और दो प्राइवेट हॉस्पिटलों के मध्य मिले नवजात शिशु के शव को किसने लावारिस स्थिति में वहां फेंक दिया आखिर वह कौन महिला थी जिसनें अपने जनजात शिशु को घास पूष के मध्य लावारिस स्थिति में वहां झाड़ झंकाड़ में फेक दिया। आखिर वह कौन महिला थी और किन कारणों वश अपने दिल के टुकड़े नव जात शिशु को वहां लावारिस कुत्तों का निवाला बनाने के लिए फेंक दिया। उक्त घटना को लेकर गम्भीर यक्ष प्रश्न लग गया है। वहीं नगर क्षेत्र में मिले नवजात लावारिस शिशु के शव को लेकर तरह तरह की आम चर्चाओं का बाजार गर्म है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे दक्षिण दिशा और दो प्राइवेट नर्सिंग होम के मध्य लगभग 100 मीटर की दूरी पर आखिर नव जात शिशु किसका। लावारिस कुत्तों ने नवजात शिशु के शिर और हाथों को नोच कर खा गये आखिर वह कलंकनीय मॉं कौन थी जिसने अपने दिलके टुकड़े को कुत्तों का निवाला बनने के लिए वहां फेंक दिया।