
जौनपुर:मदरसा बदरुल इस्लाम के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
मदरसा बदरुल इस्लाम के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
आफताब आलम मानीकलां संवाददाता
शाहगंज,जौनपुर (उत्तरशक्ति)। जिले के शाहगंज में स्थित मदरसा बदरुल इस्लाम (बड़ी मस्जिद) के मेधावी छात्रों को बुधवार को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l। छात्रों को पुरुस्कार मिलने पर बहुत ही प्रसन्न हुए। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदरसे के संचालक मौलाना शाकिब खान कासमी ने कहा कि तालीम हासिल करना दुनियां के सभी मर्द और औरत के लिए जरूरी है।
दुनिया के सभी मज़हब के तालीम को प्राथमिकता दी गई है बिना इल्म के इंसान और जानवर में कोई फर्क नहीं है मौलाना ने लोगों से कहा अपने बेटे बेटियों को अच्छी शिक्षा देने पर जोर दे इस दौरान मदरसा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद असद को साइकिल,वहीं दूसरे स्थान प्राप्त करने मोहम्मद अब्दुल्लाह को फर्राटा फैन दिया,वहीं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले अमीर हमजा को गिफ्ट पैक दिया।
और सत प्रतिशत मदरसे में उपस्थित दर्ज करने वाले अब्दुल मालिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।जिसके बाद देश और दुनिया में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी गई।इस मौके पर मौलाना सालिम खान,हाफिज सैफुल्लाह,मोहम्मद मुख्तार,कारी रियाज अहमद,मोहम्मद असद,दानियाल खान,आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।