
शाहगंज:बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत पति के साथ आई थी दवा लेने, परिजनों में मचा कोहराम
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
शाहगंज:बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
पति के साथ आई थी दवा लेने, परिजनों में मचा कोहराम
विशाल सोनी संवाददाता शाहगंज

शाहगंज,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।सड़क हादसे की शिकार एक महिला की मौत हो गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार आज़मगढ़ जनपद के ग्राम सलेमापुर थाना पवई निवासी मोहम्मद रफीक अपनी 32 वर्षीय पत्नी सरवरी को शुक्रवार को बाइक पर लेकर नगर के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैयामोड के पास एक होमियोपैथिक की दवा लेने आये थे। जैसे ही दवा लेकर बाइक पर बैठ कर कुछ ही दूर पहुँचे थे की पीछे से आरही एक सवारियों से भरी प्राइवेट बस ने अपने चपेट में ले लिया।जिससे बाइक पर बैठे दम्पत्ति दूर जा गिरे।और सरवरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।एवं रफीक को भी चोटे आई।सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर कोतवाली ले आई और आगे की लिखा पढ़ी में जुट गई। वहीं कोतवाली पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर बस ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर आगे कार्यवाई में जुट गई।उधर मौत की सूचना मिलने पर कोतवाली पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है की मृतका का कोई संतान नही था।

