
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने नियमों को ताक पर रखकर खबर चलाने वाले पत्रकार के विरुद्ध ठाकुरगंज में एफआईआर दर्ज की
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने नियमों को ताक पर रखकर खबर चलाने वाले पत्रकार के विरुद्ध ठाकुरगंज में एफआईआर दर्ज की है।
पिछले कुछ सालों से मोबाइल क्रांति के बाद हर कोई पत्रकार का तमगा लिए घूम रहा है। अनाप शनाप खबरें, बेबुनियादी बातें, निजी आरोप, प्लांटेड सवाल को लेकर घुसे हुए हैँ। यही नहीं सब्ज़ी के ठेले से लेकर बिल्डर तक से वसूली के आरोप हैँ।इतना ही नहीं कई सोशल मीडिया पर अतिसक्रिय लोग भी लाइक, कमेंट और शेयर पाने के लिए धड़ाधड बेसिर पैर की खबरें, निजी विचार, अनर्गल आरोप, AI जनरटेड कंटेंट और फेक न्यूज़ धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैँ और अपने आप को बड़का पत्रकार व एक्टिविस्ट कहते हैँ।
मुझे ऐसे लोगों पर हो रही कार्रवाई पर बिलकुल अफ़सोस नहीं होता। अगर पत्रकारिता इतना पसंद है तो पहले उसकी बुनियादी बातें, नियम कानून तो जानिए वर्ना इस सरकार में थाने की आवभगत और कोर्ट कचेहरी के चक्कर की तैयारी कर लीजिये।