
जौनपुर:महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे ,तीर्थयात्रियों को ट्रक ने मारी टक्कर एक की मौत 4 घायल
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे ,तीर्थयात्रियों को ट्रक ने मारी टक्कर एक की मौत 4 घायलजौनपुर (उत्तरशक्ति)।जलालपुर थाना क्षेत्र के सई नदी पुल के पास शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे प्रयागराज कुम्भ से स्नान करके तीर्थयात्री अपने घर छत्तीसगढ़ को लौट रहे थे।तभी ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिसमें प्रदीप कुमार सिंह 30 वर्ष पुत्र स्व :उदित नारायण सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई। घायलों में शकुंतला 45 वर्ष,रामदुलार 57 वर्ष ,शिव शंकर साहू 43 व,र्ष कृष्ण कुमार 35 वर्ष, जिला अस्पताल में भर्ती हैं।बाकी घायल सिरकोनी ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं।ट्रक और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए आते-जाते राहगिरों ने घायलों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस के द्वार जिला अस्पताल को भेजा जहां पर उनका इलाज चल रहा है।ये सभी तीर्थयात्री एक ही गांव के हैं।बैकुंठपुर कोरिया छत्तीसगढ़ के रहने वाले है।यह सभी यात्री बोलेरो मैक्स वाहन में सवार थे।घर को वापस जा रहे थे।किसी को क्या पता था की इस तरह की अनहोनी हो जाएगी।जब इसकी सूचना यात्रियों के गांव तक पहुंची तो पूरा गांव शोक में डूब गया।जब इस सम्बंध जलालपुर थाना प्रभारी से पूछा गया दूर संचार के माध्यम से तो थाना प्रभारी का कहना था की एक मृत्यु हुई है चार घायल है ।सभी का उपचार चल रहा है बेहतर तरीके चल रहा है ।