
जौनपुर:रामपुर: कोतवाली स्वार में दारोगा ने की आत्महत्या, कमरे में मिला शव
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
![]()
जौनपुर:रामपुर: कोतवाली स्वार में दारोगा ने की आत्महत्या, कमरे में मिला शव
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।रामपुर कोतवाली स्वार में तैनात दारोगा नायब खान ने बुधवार दोपहर परिसर स्थित अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. दारोगा का फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. इसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर प्रभारी निरीक्षक को फोन कर बताया. प्रभारी निरीक्षक दारोगा पहुंचे तो दारोगा का कमरा बंद मिला. खिड़की तोड़कर अंदर देखा तो दरोगा मृत मिले. प्रभारी निरीक्षक ने इसकी सूचना परिजनों के साथ ही पुलिस अधीक्षक को दी. पुलिस अधीक्षक भी कोतवाली स्वार पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. दारोगा ने आत्महत्या क्यों की, यह अभी पता नहीं चल सका है।नायब खान (50) मूलत: फर्रुखाबाद के रहने वाले थे और पिछले 2 साल से कोतवाली स्वार में तैनात थे. पुलिस के मुताबिक, दोपहर लगभग 1 बजे परिजनों ने नायब खान को फोन किया तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला. परिजनो को शक हुआ, क्योंकि नायब खान कभी अपना फोन बंद नहीं करते थे. इसके बाद परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक को फोन कर इसकी जानकारी दी. नायब खान का फोन बंद है उनका फोन कभी बंद नही होता है. जब प्रभारी निरीक्षक दारोगा के कमरे पर गए तो वे मृत मिले. इसके बाद दारोगा के परिजनों को सूचना दी गई. साथ ही कुछ देर में आलाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए।अभी यह नहीं पता चल सका है कि नायब खान ने आखिरकार क्यों आत्महत्या की. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से जानकारी ली जाएगी. इधर, दारोगा की आत्महत्या से पुलिस महकमे में सहकर्मी हैरान हैं।