
जौनपुर:पोखरे किनारे युवक का शव पाए जाने से मची सनसनी
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर:पोखरे किनारे युवक का शव पाए जाने से मची सनसनी

मानीकलाँ,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।खे तासराय थाना क्षेत्र के अमरेथुआ गांव में ईंट भट्टे के नजदीक पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। घटना गुरुवार तड़के की है जब आसपास के ग्रामीण लोग अपने अपने दैनिक कार्य से घर के बाहर निकले तो देखा की एक युवक का शव वहां पड़ा हुआ है। ग्रामीणों की भीड़ में से किसी ने पुलिस को सूचना दिया। कुछ ही देर बाद पुलिस ने इसकी शिनाख्त कर लिया वह आजमगढ़ जनपद के थाना फूलपुर ग्राम इटकुहिया निवासी अखिलेश कुमार गौतम के नाम से पहचान कर लिया है। पुलिस का अनुमान है कि अधिक शराब पीने के कारण वह पोखरे के किनारे बेहोश हो गया और ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मौत का सही कारण पता लगाने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई।उसके परिजनों को सुचित किया जा चुका हैं।