
जौनपुर:बरसठी,पुलिस द्वारा तमंचा के साथ वीडियों बनाकर वायरल करने वाले 01 आरोपी किया गिरफ्तार
![]()
![]()
जौनपुर:बरसठी,पुलिस द्वारा तमंचा के साथ वीडियों बनाकर वायरल करने वाले 01 आरोपी किया गिरफ्तार
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना बरसठी,पुलिस द्वारा तमंचा के साथ वीडियों बनाकर वायरल करने वाले 01 आरोपी को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व आपरेशन तमंचा अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकार मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि पूर्व के विडियो को संज्ञान में लिया गया तो ज्ञात हुआ कि राणा सिंह पुत्र स्व0 पारसनाथ सिंह निवासी ग्राम बघनरी थाना बरसठी जनपद जौनपुर द्वारा लखनऊ से आये अपने मित्र के लाइसेंसी पिस्टल को राणा सिंह उपरोक्त द्वारा होली त्यौहार के उमंग में पिस्टल लेकर डांस करने का वीडियो वायरल होने पर उक्त व्यक्ति राणा सिंह उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत दिनांक 16.03.2025 को गिरफ्तार किया गया। सम्बंधित शस्त्र धारक के विरूद्ध नियमानुसार शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवऱण