
जौनपुर :गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत 16 आरोपीगण को अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस में किया गया गिरफ्तार।
डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीक़ी सह-सम्पादक जौनपुर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
रियाजुल हक ब्यूरों
जौनपुर :गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत 16 आरोपीगण को अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस में किया गया गिरफ्तार।
जौनपुर (उत्तरशक्ति)।थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत 16 आरोपीगण को अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस में किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविन्द कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रामलाल द्वारा दिनांक 14.03.2025 को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुकुहाँ में दो पक्ष आपस में लडाई झगडा किये है इस सूचना पर उसी दिन स्थलीय जाँच कर दोनो पक्षो को थाना स्थानीय पर तलब किया गया था पूछताछ के दौराने उभय पक्ष आपस में आमदा फौजदारी होकर उत्तेजनापूर्ण बाते बोलने लगे दोनो पक्षो को काफी समझाया गया लेकिन उसका असर दोनो पक्षो पर नही पडा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रथम पक्ष के 1. प्रिन्स कुमार पुत्र विनोद 2. मनोज कुमार पुत्र पंचम 3. गुलशन दयाल पुत्र त्रिभुवन 4. विनय कुमार पुत्र कुबेरनाथ व द्वितीय पक्ष के 1. अमित कुमार पुत्र रामबचन निवासी गण ग्राम कुकुहाँ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को समय करीब 12.30 बजे हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया । तथा उ0नि0 अरविन्द यादव द्वारा होली त्यौहार के दिन ग्राम नरेन्द्रपुर से 112 पर प्राप्त सूचना के आधार पर उभय पक्ष को थाना स्थानीय पर तलब कर पूछताछ किया जा रहा था कि दौराने पूछताछ उभय पक्ष आपस में आमदा फौजदारी होकर उत्तेजनापूर्ण बाते बोलने लगे दोनो पक्षो को काफी समझाया गया लेकिन उसका असर दोनो पक्षो पर नही पडा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 1. वीरेन्द्र कुमार गौतम पुत्र जियालाल गौतम 2. विजय कुमार गौतम पुत्र सुबेदार गौतम 3. अनिल कुमार गौतम पुत्र सुरेन्द्र कुमार गौतम 4. सुनील कुमार गौतम पुत्र जयराम गौतम 5. जीतू गौतम पुत्र स्व0 बरसाती गौतम 6. निखिल गौतम पुत्र जीतू गौतम 7. लौटन गौतम पुत्र हुबराज गौतम 8. राजमन गौतम पुत्र लौटन गौतम 9. शिवनाथ गौतम पुत्र रामराज गौतम 10. राहुल गौतम पुत्र शिवनायक गौतम निवासी गण नरेन्द्रपुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर समय करीब 14.30 बजे हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया । तत्पश्चात ग्राम तरसण्ड के दो पक्षो को तलब किया गया था दोनो पक्ष की बातो को सुना जा रहा था कि द्वितीय पक्ष के कन्हैया यादव पुत्र राममूरत यादव निवासी बालेमऊ थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर आमादा फौजदारी होने लगा । शांति व्यवस्था के दृष्टिगत द्वितीय पक्ष के कन्हैया उपरोक्त उपरोक्त को कारण बताकर बाजाप्ता समय करीब 15.30 बजे हिरासत पुलिस में अन्तर्गत धारा 170 BNSS लिया गया । उभय पक्ष उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस मे तैयार कर उपजिलाधिकारी सदर जौनपुर प्रेषित किया जा रहा है ।