Take a fresh look at your lifestyle.

मानी कलाँ व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फ़ितर का त्योहार

0 845


आफताब आलम
मानीकलां जौनपुर (उत्तर शक्ति)
विकास खण्ड सोंधी शाहगंज क्षेत्र के मानीकलां में गुरुवार को बड़े धूमधाम से अदा की गई ईद-उल-फ़ित्र की नमाज़
अकीदत मंदों ने ईदगाह और मस्जिदों में जाकर अदा की ईद की नमाज़ मानी कलाँ ईदगाह पर हाफिज रियाज़ अहमद साहब इमाम ने अदा कराई नमाज़
अपनी दुआ में देश की सलामती ख़ुशहाली और अमन-चैन भाई चाहर्गी के दुआ मांगी।
देश की उन्नति हो देश में ख़ुशहाली आये हर प्रकार की और जहां जहां मुस्लिम भाई परेशान है अल्लाह ताला उनकी मदद करे।
नमाज के बाद एक दूसरे से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
वही बधाईयां देने का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की सेवइयां खाकर मुंह भी मीठा किया।मानीकलां में बुधवार की शाम ईद के चांद का दीदार हुआ था।
चांद दिखने की तस्दीक होते ही रोजेदार खुशी से झूम उठे थे।चांद दिखने के बाद गुरुवार को जिले में धूमधाम से मनी ईद
सुबह सुबह क्या बच्चे क्या बुजुर्ग सभी ने नये नये परिधान पहन कर और एक ख़ास क़िस्म की ख़ुशबू लगा कर और टोपी पहनकर लोग ईदगाह पहुंचे और फिर ईद की विशेष नमाज अदा की गई मानीकलां ईदगाह में 7:00 बजे नमाज़ हुई और मदरसा अरबिया जियाउल मानीकलां में सुबह 6:30 बजे हुई और जन्नतुल फिरदौस मस्जिद में 7:15 बजे ईद की नमाज अदा की गई।
इसके अलावा सोंगर ईदगाह में मौलाना बैतुल्लाह,व बरंगी ईदगाह में मौलाना फ़ख़रूद्दीन,भुड़कुडहां ईदगाह मौलाना उबैद साहब,गुरैनी ईदगाह में मुफ़्ती शमीम साहब आदि।
गांवों की ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक के बीच ईद की नमाज सभी जगह अदा की गई।
नमाज अदा करने के बाद पेश इमाम और नमाजियों ने मुल्क की सलामती,अमन-चैन भाईचारा तरक्की मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगी।
नमाज अदा करने के बाद ईदगाह और मस्जिद से निकलकर लोग एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।
वही दूसरी तरफ़ ईद पर सुरक्षा के लिए पुलिस की विशेष चौकसी रही।
थानाध्यक्ष खेतासराय के निर्देश पर पुलिस बल के जवान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे। ईद के मौके पर ईदगाहों के आसपास मेले भी लगे।जिसमें मिठाइयों के साथ साथ खानपान और घरेलू जरूरतों के सामानों की दुकानें लगी थीं। बच्चों के लिए झूले आदि।
वही रंगबिरंगी जलेबी व मिठाइयां,चाट का मजा लेते नज़र आये।
बच्चों ने झूले का भी लुत्फ उठाया लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की सेवइयां खाकर मुंह मीठा किया।और एक दूसरे को बधाई दिये
वही क़स्बा मानी कलाँ में नमाज़ अदा करने के लिए गये हुए थे सपरिवार के डॉ.इम्तियाज़ अहमद ज़िला संवाददाता उत्तर शक्ति,डॉ.सरफ़राज अहमदक सिद्दीक़ी,मोहम्मद आसिफ़,मोहम्मद आमिर,मोहम्मद फ़ैसल सिद्दीक़ी,मोहम्मद अफ़रीदी सिद्दीक़ी,जैन अब्दुल्ला सिद्दीक़ी,मोहम्मद अली,मोहम्मद यूसुफ़,मोहम्मद उमर,ज़िला पंचायत सदस्य कमालुद्दीन वार्ड नम्बर 10,मोहम्मद अकरम समाजसेवी,मोहम्मद उजेर,

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow